4 शादियों पर बयान के बाद PAK एक्टर ने लुटाया प्यार, बेगम बोलीं- काश हमेशा साथ...

20 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर के चार शादियों वाले बयान से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक्टर को लगातार सफाई देनी पड़ रही है.

दानिश ने शेयर की वीडियो

दानिश तैमूर ने अपने शो 'महफिल-ए-रमजान' में इस्लाम में 4 शादियों को लेकर बड़ी बात कह दी थी. उनका कहना था कि उन्हें अल्लाह की तरफ से इसकी इजाजत है. लेकिन फिलहाल वो आयजा के साथ ही जिंदगी गुजरना चाहते हैं.

दानिश की इस बात और 'फिलहाल' शब्द के इस्तेमाल पर विवाद शुरू हो गया था. इसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उन्होंने पत्नी आयजा पर प्यार लुटाया.

दानिश तैमूर ने कहा, 'आप मुझसे थोड़ा नाराज हैं मैं जानता हूं. मेरा आयजा की डिसरिस्पेक्ट का कोई इरादा नहीं था. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. शायद मेरे शब्दों का चुनाव सही नहीं था. मुझे 'फिलहाल' शब्द वहां इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था.'

शौहर दानिश तैमूर के इस वीडियो पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान का रिएक्शन भी आ गया है. उन्होंने वीडियो पर कमेंट किया, 'दुआ है कि अल्लाह हमेशा हमें साथ रखें. आई लव यू.'

दानिश ने अपने वीडियो में इस मामले को यहीं खत्म करने की दरख्वास्त की है. फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि कुछ उनके माफीनामे पर हंस भी रहे हैं.

आयजा खान और दानिश तैमूर ने 8 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद अगस्त 2014 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं- एक बेटी और एक बेटा.

आयजा खान की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. मॉडलिंग से लेकर टीवी और फिल्मों में एक्टिंग तक आयजा सब कर चुकी हैं.