'4 शादियां कर सकता हूं, अल्लाह ने दी है इजाजत', PAK एक्टर ने बेगम के सामने बोला

17 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर और एक्ट्रेस आयजा खान की जोड़ी फैंस की फेवरेट रही है. दोनों का रोमांस और प्यार चाहनेवालों के लिए कपल गोल्स सेट करता आया है.

दानिश हो रहे ट्रोल

हालांकि अब दानिश के एक बयान ने फैंस को निराश कर उनका गुस्सा भड़का दिया है. एक्टर ने अपने शो 'महफिल-ए-रमजान' में 4 शादी करने को लेकर बड़ा बयान दिया.

दानिश के शो पर बेगम आयजा खान खास मेहमान के तौर पर पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपने करियर, परिवार और दोनों बच्चों को संभालने को लेकर बात की.

आयजा ने कहा कि दानिश और वो दोनों अपने रिश्ते को लेकर बहुत प्रैक्टिकल हैं. ऐसे में दानिश ने कहा कि किसी चीज की इजाजत होना और फिर उसे न करना बड़ी बात होती है.

एक्टर ने आगे कहा, 'मैं सबके सामने कह देता हूं ये बात मुझे इजाजत है चार शादियों की. मैं कर नहीं रहा हूं वो अलग बात है. लेकिन ये इजाजत मुझे अल्लाह ने दी हुई है. वो मुझसे कोई छीन नहीं सकता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन ये मेरे प्यार है, मेरी रिस्पेक्ट है इसके लिए कि मैं जिंदगी फिलहाल इन्हीं के साथ गुजारना चाहता हूं.' दानिश की इस बात के बीच आयजा का चेहरा देखने लायक था.

सोशल मीडिया पर दानिश और आयजा का ये वीडियो वायरल हो गया है. इसमें एक्टर की बात यूजर्स को पसंद नहीं आ रही हैं. ऐसे में उन्होंने दानिश तैमूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'पाकिस्तान की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक आयजा खान का ये हाल है, तो सोचो आम मुस्लिम महिला का क्या होगा.'

दूसरे ने लिखा, 'चावल आदमी. जैसे एहसान जता रहा हो और शादियां न करके.' एक और ने लिखा, 'इतनी अच्छी बीवी है. शादी नहीं कर रहा लेकिन इरादा इसका पूरा पूरा है.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मर्द क्यों 4 शादियों की कंडीशन भूल जाते हैं? बस आधा दीन पढ़ लो.' बता दें कि दानिश तैमूर और आयजा खान की शादी 2014 में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं.