एक होने के लिए 12 साल किया इंतजार, करोड़पति सिंगर ने गुपचुप की शादी, VIDEO वायरल

24 Jan

Credit: Darshan Raval

सिंगर दर्शन रावल ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया था. दर्शन ने गुपचुप शादी की. 

दर्शन ने की गुपचुप शादी

शादी के बारे में उन्होंने किसी को अपडेट नहीं दिया था. दर्शन, अपनी बेस्टफ्रेंड धरल के साथ पिछले 12 सालों से साथ थे. 

12 साल बाद दोनों ने रिश्ते को नाम देने का सोचा. शादी की. अब सोशल मीडिया पर इनकी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. 

दर्शन और धरल दोनों ही मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. वरमाला के दौरान दोनों खूब खुश दिख रहे हैं. दर्शन, धरल के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. 

दर्शन ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- मेरी बेस्टफ्रेंड फॉरएवर. दोनों ही काफी रोमांटिक होते दिख रहे हैं.

दर्शन ने बताया कि वो और धरल 12 साल से साथ हैं. प्यार का मतलब दोस्ती है. दोनों काफी समय से शादी की प्लानिंग कर रहे थे जो कि अब पूरी हुई.