बच्चे की चाह में कई बार फेल हुआ IVF, एक्ट्रेस हुई इमोशनल, बोली- मुश्किल से...

19 Oct 2024

Credit: Debina Bonnerjee

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देबीना बनर्जी की जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया था, जब वो बड़ी ही शिद्दत के साथ एक बच्चा चाहती थीं. आज उनके पास दो प्यारी-प्यारी बेटियां हैं. 

देबीना हुई इमोशनल

एक साल के अंतर में देबीना ने 2 बेटियों को जन्म दिया. पर प्रेग्नेंट होने से पहले देबीना ने कई बार आईवीएफ की मजद से प्रेग्नेंट होने की कोशिश की. 

नैचुरली देबीना कंसीव नहीं कर पा रही थीं. ऐसे में एक्ट्रेस ने आईवीएफ कराया, लेकिन जब भी कराया, वो फेल हो गया. 

देबीना के लिए आईवीएफ का पूरा प्रोसीजर मेंटली काफी थका देने वाला था. इस दौरान उन्हें एंग्जाइटी हुई. हेल्थ पर बुरा असर भी पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

एक इंटरव्यू में देबीना ने बताया कि जब आईवीएफ फेल हो रहे थे तो गुरमीत ने एक प्वॉइंट पर आकर कहा कि अब रहने देते हैं. सब चीजों पर स्टॉप मारते हैं. 

"मेरे लिए तुम बहुत जरूरी हो. और भी तरीके हैं, हम बच्चे के लिए वो अपना सकते हैं, लेकिन तुम्हारी मेंटल स्थिति जो खराब हो रही है, वो मैं नहीं देख सकता हूं."

"मैं भी सभी महिलाओं से ये बात कहना चाहती हूं कि मानसिक रूप से अपनी हेल्थ खराब करके बच्चा मत करो. आप अच्छे रहोगे, पॉजिटिव रहोगे तो सब चीजें आपको मिलेंगी."