प्रेग्नेंसी में हुई ब्लीडिंग, रिब्स में फंसा बेबी, इतनी मुश्किल से हुई थी एक्ट्रेस की डिलीवरी

28 JAN 2025

Credit: Instagram

देबिना बनर्जी टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस स्क्रीन से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. देबिना अक्सर यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करके अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट देती हैं. 

प्रेग्नेंसी में एक्ट्रेस ने झेली मुश्किलें

हाल ही में एक व्लॉग में देबिना ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी पर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी डिलीवरी में कितनी मुश्किलें हुई थीं. 

दरअसल, देबिना ने नवंबर 2022 को अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया था. लेकिन प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के दौरान उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया था. 

देबिना ने व्लॉग में बताया था कि दूसरी प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमेस्टर में उन्हें ब्लीडिंग होने लगी थी. देबिना बोलीं- मुझे बेड रेस्ट के लिए बोला गया था. 

लेकिन मेरा पहले से एक बेबी था, इसलिए बेड रेस्ट मुमकिन नहीं था. मेरा यूटरस उतना रेडी नहीं था, इसलिए दिविशा का जन्म साढ़े सात से 8 महीने के बीच ही हो गया था.

दिविशा के टाइम पर सी-सेक्शन डिलीवरी होना पहले से प्लान्ड था. मैं एक दिन पहले ही हॉस्पिटल में एडमिट हो गई थी. 

देबिना ने बताया कि डिलीवरी से पहले उनकी बेटी दिविशा अपनी पॉजिशन चेंज कर रही थी. ऑपरेशन से एक रात पहले जब डॉक्टर्स ने बच्चे की हार्टबीट चेक की थी तो वो मिल नहीं रही थी.

देबिना ने बताया कि पहले डॉक्टर्स को लगा था कि उनकी डिलीवरी आसानी से हो जाएगी, लेकिन जब कट लगाया गया तो डॉक्टर्स को उनकी बेबी दिखाई ही नहीं दे रही थी. 

देबिना बोलीं- बेबी मेरे रिब केज के नीचे जाकर फंस गई थी. उस पॉजिशिन में बेबी को हाथ से निकाल नहीं सकते थे, क्योंकि ऐसे में गर्दन में चोट लगने के चांस होते हैं.

देबिना ने आगे बताया कि डॉक्टर्स ने उनकी डिलीवरी के वक्त काफी जद्दोजहद करके बेबी को पैरों से पकड़कर बाहर निकाला था. 

देबिना बोलीं कि नॉर्मल डिलीवरी 10 मिनट में हो जाती है, लेकिन उनकी सी-सेक्शन डिलीवरी में करीब आधा घंटा लगा था. एक्ट्रेस ने व्लॉग में ऑपरेशन थिएटर की झलक भी दिखाई है.

बता दें कि देबिना की दूसरी बेटी का जन्म पहली बेटी के जन्म के 9 महीने बाद ही हो गया था. एक्ट्रेस अपनी दोनों बेटियों और पति गुरमीत चौधरी के साथ खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.