बेटे की खातिर 41 की उम्र में तीसरी बार मां बनेगी एक्ट्रेस? बोली- दो बेटियां...

15 Sept 2024

Credit: Instagram

देबिना बनर्जी टेलीविजन का जाना-माना चेहरा हैं, जो अब यूट्यूब की दुनिया में भी नाम कमा रही हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपना पॉडकास्ट भी शुरू किया.

तीसरी बार मां बनेंगी देबिना?

हाल ही में देबिना The Motor Mouth के पॉडकास्ट में उन्होंने फैमिली और करियर को लेकर बात की. देबिना से पूछा गया कि आप दो बेटियों की मां हैं. क्या बेटे के लिए तीसरी प्रेग्नेंसी करेंगी?

जवाब में उन्होंने कहा कि 'बहुत सारे लोग मुझसे कहते हैं कि दो बेटियां हैं. एक बेटा कर लो. पर मैं कहती हूं कि मेरे लिए मेरी बेटियां ही काफी हैं. मुझे बेटे की जरुरत नहीं है.'

'मैंने एक बार IVF से कंसीव किया. दूसरी बार नेचुरली कंसीव किया. मैं दोनों तरह से मां बन चुकी हूं. इसलिए अब मुझे तीसरा बच्चा नहीं चाहिए. ना ही मैं इसकी प्लानिंग कर रही हूं.' 

'मैं सच कहूं, तो पता नहीं लोगोंं को ऐसा क्यों लगता है कि बेटा होना जरूरी है. लेकिन मेरा खुद एक भाई है, जो मुंबई में रहता है. लेकिन मेरे पेरेंट्स मेरे पास रहते हैं.' 

'अगर मैं उनके लिए कुछ करने में सक्षम हूं, तो क्यों ना करूं. बहुत सारे लोग मुझसे ये भी पूछते हैं कि तुम्हारे पेरेंट्स तुम्हारे साथ क्यों रहते हैं. अरे क्यों ना रहें.'

'कई लोगों अपने पेरेंट्स से मिलने के लिए तरसते हैं. मैं बहुत खुशनसीब हूं, जो उनके साथ रहती हूं.'  देबिना ने कहा समाज के प्रेशर में आकर कभी कुछ नहीं करना चाहिए.