13 AUG
Credit: Instagram
फैन फिल्म में दीपिका अमीन ने शाहरुख की मां का रोल निभाया था, हालांकि इसे करने से पहले उन्होंने मना कर दिया था. फिर वो क्यों मानी?
दीपिका अमीन ने राजश्री अनप्लग्ड को दिए इंटरव्यू में कहा- मुझे शाहरुख खान की मां की भूमिका ऑफर की गई थी तो मैंने मना किया.
कहा, 'यार हम थिएटर कर चुके हैं साथ में, हालांकि वो बड़ा है मुझसे. मैं उसकी मां का रोल कैसे करूंगी?
फिर मेकर्स ने उन्हें किरदार समझाते हुए कन्विंस किया और कहा कि शाहरुख का फिल्म में डबल रोल है, जिसे वो खुद ही निभाने वाले हैं.
एक किरदार उन्हीं की उम्र का है जो कि स्टार है. और दूसरा 20 साल के लड़के का है जिसे यंग दिखाने के लिए उन्होंने डिजिटली डी-एज किया है.
इसलिए उन्हें कोई ऐसा चाहिए जो उस एज ग्रूप में शाहरुख की मां का किरदार निभा सके. और उस रोल से जस्टिस कर सके.
दीपिका बोलीं- फिल्म पर काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा क्योंकि मैं शाहरुख से काफी लंबे समय के बाद मिल रही थी. हमने कई पुरानी यादें ताजा की.
फैन फिल्म की शूटिंग दिल्ली-मुंबई में हुई थी, तो हम अकसर बात करते कि याद है ऐसा हुआ था, हम ऐसे किया करते थे.
दीपिका ने कहा कि थियेटर की कहानियां कभी खत्म नहीं होती. तो बहुत अच्छा लगा दोबारा उससे मिलकर, वो आज भी वैसा ही ऐनर्जेटिक है.