6 SEPT 2024
Credit: Yogen Shah
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी पूरी फैमिली के साथ शुक्रवार को गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
हरी बनारसी साड़ी में दीपिका मायके और ससुरालवालों के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर गईं.
रणवीर सिंह पूरे समय पत्नी दीपिका का हाथ थामे दिखे. वो प्रेग्नेंट वाइफ को भीड़ से प्रोटेक्ट करते नजर आए.
फुली ग्रोन बेबी बंप के साथ दीपिका चलने में स्ट्रगल कर रही थीं. फिर भी मुस्कुराते हुए उन्होंने नंगे पैर बप्पा के दर्शन किए.
पेरेंट्स बनने की खुशी कपल के चेहरे पर साफ झलकी. एक्ट्रेस का 9वां महीना चल रहा है. अगले महीने उनकी डिलीवरी होनी है.
दीपिका-रणवीर ही नहीं, भगनानी और पादुकोण परिवार के सभी मेंबर घर में छोटे मेहमान के आने को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं.
दीपिका के पेरेंट्स, बहन और रणवीर के पेरेंट्स, बहन को मंदिर के बाहर देखा गया. सभी ने पैप्स को एकसाथ पोज भी दिए. फैंस के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची.
दीपिका और रणवीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वे मेड फॉर ईच अदर लगे. कपल शादी के 6 साल बाद पहले बच्चे के पेरेंट बनेंगे.