14 NOV 2024
Credit: Instagram
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज अपनी 6th वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. 5 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने इटली में सात फेरे लिए थे.
लेकिन शादी के 5 साल बाद दीपिका ने कॉफी विद करण के सीजन 8 में ऐसा शॉकिंग खुलासा किया था जिसके बाद वो हॉट टॉपिक बन गई थीं.
दीपिका ने कहा था कि वो रणवीर सिंह से कहीं ना कहीं कमिटेड थीं, फिर भी वो किसी दूसरे की तलाश में खुद को आजाद फील कर रही थीं.
दीपिका बोलीं- मैं दो बेहद ही कॉम्पलिकेटेड रिलेशनशिप्स से गुजरी थी तो मैं सिंगल रहना चाहती थी. मैं उस जोन में आ गई थी जहां मुझे किसी से अटैच नहीं होना था.
मुझे सिर्फ फन करना था. लेकिन फिर रणवीर मेरी लाइफ में आया. जब तक इसने प्रपोज नहीं किया था, मैंने कमिट नहीं किया था.
मैं बाकी लोगों से मिलती थी, लेकिन मुझे अच्छा नहीं लगता था. मैं वापस घूम फिरकर रणवीर के पास ही आती थी. अपने दिमांग में मैं इससे कमिटेड थी.
दीपिका ने इनडायरेक्टली एडमिट किया था कि वो रणवीर को धोखा दे रही थीं, वो उस जोन में थीं कि मन रणवीर से लगा था लेकिन दिमागी तौर पर सेटल नहीं होना चाहती थीं.
इस खुलासे के बाद उनके बगल में बैठे पति रणवीर सिंह भी शॉक्ड हो गये थे. कपल का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया गया था.
इसके बाद दीपिका-रणवीर के तलाक की खबरों ने भी खूब तूल पकड़ा था. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी से सभी का मुंह बंद कर दिया था.