7 Jan.2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस समय मैटरनिटी लीव इंजॉय कर रही हैं. उन्हें आखिरी बार 'कल्कि 2898 AD' में देखा गया था.
8 सितंबर, 2024 को बेटी दुआ के जन्म के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. ऐसे में दीपिका के फैंस काफी लंबे वक्त से उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे थे. अब इंतजार खत्म होते दिख रहा है.
एक रिपोर्ट के अनुसार दीपिका 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल' से वापसी करने जा रही हैं. इस खबर ने सीक्वल का इंतजार करने वालों के एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है.
5 जनवरी को दीपिका के बर्थडे पर 'कल्कि 2898 AD' के प्रोड्यूसर ने दीपिका को बर्थडे विश किया और इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिस पर लिखा था, 'बहुत जल्द सेट पर मिलते हैं.
कल्कि के प्रोड्यूसर ने जो वीडियो जारी की है, उसमें दीपिका पादुकोण के फिल्म के शूटिंग के दौरान अलग-अलग पलों को दिखाया गया है. इसमें दीपिका बेहद खुश नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में सुमति के रोल में दीपिका के ट्रांसफॉर्मेशन को दिखाया गया है. इसे देखकर दीपिका के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
यूजर्स का कहना है कि कल्कि मूवी दीपिका के बिना कुछ भी नहीं है. वहीं कुछ ने पूछ कि इस मूवी का पार्ट-2 कब आएगा?
'कल्कि 2898 AD' के प्रोड्यूसर ने कहा कि दीपिका इस सीक्वल में मां की भूमिका निभाएंगी.
'कल्कि 2898 AD' में दीपिका पादुकोण के अलावा प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी हैं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये की कमाई की थी.