20 May 2024
Credit: Yogen Shah
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 20 मई को पांचवें चरण के मतदान हो रहे हैं. महाराष्ट्र में भी आज के ही दिन वोटिंग हो रही हैं.
पोलिंग बूथ पर सुबह से सेलेब्स का जमावड़ा लगा है. वोटिंग के अधिकार का सभी सेलेब्स इस्तेमाल करते दिखे. बूथ के बाहर पैप्स को सभी पोज देते नजर आए.
पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी वोट डाला. पोलिंग बूथ के बाहर दोनों को देखते ही पैप्स ने घेर लिया.
प्रेग्नेंट दीपिका और रणवीर ट्विनिंग करते दिखे. कपल व्हाइट शर्ट, डेनिम जीन्स और ब्लै शेड्स पहने दिखा. दोनों का लुक सुपर कूल था.
पूरे टाइम रणवीर पत्नी का हाथ पकड़े दिखे. वो दीपिका को संभालते हुए नजर आए. तस्वीरों में एक्ट्रेस का बेबी बंप फ्लॉन्ट हुआ.
दीपिका की वॉक भी पहले से काफी अलग दिखी. वो धीरे-धीरे चल रही थीं. भीड़ के बीच बेबी बंप को हाथ लगाकर चलती हुईं दिखीं.
रणवीर ने गाड़ी से उतरने के बाद दीपिका को परफेक्ट हसबैंड की तरह बाहर आने में मदद की. फिर पत्नी का हाथ पकड़कर पोलिंग बूथ लेकर गए.
पैप्स कपल को देख एक्साइटेड नजर आए. कपल मुस्कुराते हुआ दिखा. दीपिका को पैप्स ध्यान से चलने की सलाह भी दे रहे थे.
दीपिका सितंबर में मां बनने वाली हैं. ये रणवीर और उनका पहला बच्चा होगा. कपल बेबी के लिए एक्साइटेड है.
दीपिका इन दिनों काम से ब्रेक पर हैं. वहीं रणवीर फिल्मों के शूट में बिजी हैं. कपल बीते दिनों बेबीमून पर दिखा था.