दीपिका की बेटी-रणबीर की राहा में क्या चीज है कॉमन? रणवीर ने कही ये बात

8 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण हाल ही में अपने पहले बच्चे की मां बनी हैं. सितंबर के महीने में एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया था. इस खुशखबरी से फैंस का दिल भर आया था.

रणबीर-दीपिका की बेटियां

दीपिका की नई फिल्म 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्ट्रेस के पति और एक्टर रणवीर सिंह पहुंचे थे, जिन्होंने दीपिका के बारे में बात की.

उम्मीद की जा रही थी कि मां बनने के बाद ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दीपिका को देखा जाएगा. लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ. वहीं पत्नी के बारे में बात करते हुए रणवीर ने बताया कि उनकी बेबी अपना फिल्मी डेब्यू कर चुकी हैं.

इवेंट में रणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग के दौरान दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट थी. ऐसे में अगर देखा जाए तो उनकी इस फिल्म से उनकी बेटी का डेब्यू भी बॉलीवुड में हो रहा है. 

यहां रणवीर ने अपनी और दीपिका की बेटी को 'बेबी सिम्बा' भी कहा. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा हैं.

कुछ दिन पहले आलिया भट्ट ने भी खुलासा किया था कि अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग के दौरान वो प्रेग्नेंट थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें बेटी राहा ने पहली बार लात मारी थी.

आलिया ने इस बात को लेकर पति रणबीर कपूर के रिएक्शन पर भी बात की थी. दीपिका की बेटी और रणबीर की राहा के बीच यही बात कॉमन है कि दोनों अपने पेरेंट्स की तरह फेमस हो गईं, वो भी पैदा होने से पहले.

फिल्म 'सिंघम अगेन' की बात करें तो ये 1 नंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ अन्य सितारे नजर आएंगे.