बनना चाहते हैं दीपिका-रणवीर के किराएदार? तो चुकाना होगा इतने लाख किराया

19 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फैंस के फेवरेट कपल हैं. दोनों को काफी पसंद किया जाता है. अब खबर है कि दोनों ने अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट को किराए पर चढ़ाया है.

रणवीर ने किराए पर दिया घर

इसकी डिटेल्स अब सामने आ गई हैं. स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, किराए पर दिया गया अपार्टमेंट 3,245 स्क्वायर फुट का है. इसका कार्पेट एरिया 2,319.50 स्क्वायर फुट है.

नवंबर 2024 में बने इसके लीस अग्रीमेंट के मुताबिक, 36 महीने का वक्त किराएदार इसमें बिताएगा. इसमें 21 लाख का सिक्योरिटी डिपोजिट लिया गया है.

रेंटल अग्रीमेंट में बताया गया है कि शुरुआती 18 महीनों में हर महीने 7 लाख रुपये किराया कपल को दिया जाएगा. इसके बाद बचे हुए 18 महीने का किराया बढ़कर 7.35 लाख रुपये प्रति माह हो जाएगा.

दीपिका पाडुकोण और रणवीर सिंह का ये अपार्टमेंट मुंबई के प्रभदेवी इलाके के Beau Monde Towers Co-operative Housing Society Ltd में है. 

ये अपार्टमेंट वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और वर्ली-बांद्रा सी लिंक के पास है. इसके पास सिद्धिविनायक मंदिर, दादर बीच और हाई स्ट्रीट फीनिक्स जैसी बड़ी जगहें हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रणवीर और दीपिका को फिल्म 'सिंघम अगेन' में पिछले बार देखा गया था. बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी अच्छी कमाई कर रही है.