13 FEB
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण फैशन गोल सेट करने का मौका नहीं छोड़तीं. वो जो भी कैरी करती हैं, स्टाइल बन जाता है.
दुबई में जूलरी ब्रैंड Cartier की 25वीं एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन को उन्होंने अटेंड किया. बतौर ब्रैंड एंबेसडर मां बनने के बाद दीपिका की ये पहली ओवरसीज आउटिंग है.
ऑल ब्लैक लुक में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं. उन्हें जिसने भी देखा बस टकटकी लगाकर देखता ही रहा. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर फोटोज शेयर की हैं.
एक बेटी का मां बनने के बाद भी दीपिका बिल्कुल फिट और स्लिम दिखीं. उनका पोस्टपार्टम वेट नजर नहीं आया. वो बैक टू शेप में लौट चुकी हैं.
ऑफ शोल्डर प्लंजिंग नेकलाइन ब्लैक गाउन में वो स्टनिंग लगीं. उन्होंने स्टेटमेंट नेकलेस, स्मोकी आईमेकअप के साथ अपने लुक को ग्लैमरस टच दिया.
स्लीक बन, मिनिमल मेकअप, डायमंड ईयरिंग्स के साथ दीपिका ने अपना लुक कंप्लीट किया. फैंस ने उनके लुक को एलीगेंट बताया है.
किसी ने लिखा- क्वीन इज बैक. एक यूजर का कहना है- दीपिका मां बनने के बाद और स्टनिंग दिखने लगी हैं. फैंस ने हार्ट इमोजी बनाए हैं.
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज कल्कि 2898 AD थी. फिल्म में उन्होंने बाहुबली स्टार प्रभास संग स्क्रीन शेयर किया था.
एक्ट्रेस ने 8 सितंबर 2024 को बेटी दुआ को जन्म दिया. ये रणवीर और उनका पहला बच्चा है. दीपिका मदरहुड को खूब एंजॉय कर रही हैं.