3 Aug 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में बिग बॉस ओटीटी और आसिम के बिहेवियर के चर्चे रहे. जानें और क्या खास हुआ.
दीपिका पादुकोण की बच्चे के साथ फेक फोटो वायरल हो रही है. रणवीर ने बेटे को गोद में पकड़ा है. ये एडिट की हुई फेक फोटो है.
सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उन्हें 25 लाख प्राइज मनी मिली है. रैपर नेजी फर्स्ट रनरअप रहे.
दलजीत कौर का पति निखिल पटेल मुंबई गर्लफ्रेंड संग आया. ये देख एक्ट्रेस दुखी हैं. उन्होंने पति की बेवफाई को कॉल आउट किया है.
खतरों के खिलाड़ी में आसिम रियाज की को-कंटेस्टेंट्स और रोहित शेट्टी संग बदतमीजी की खूब चर्चा रही. कई सेलेब्स ने एक्टर को ट्रोल किया.
अरमान मलिक ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद क्लियर किया कि पायल उन्हें तलाक नहीं दे रही हैं. भगवान भी उन तीनों को अलग नहीं कर सकते हैं.
फवाद खान का शो 'बरजख' ट्रोल हो रहा है. इसमें जमकर इंटीमेसी दिखाई गई है. गे कपल के बीच Kiss देख पाकिस्तानी आवाम नाराज है.
तैमूर की नैनी ललिता डिसिल्वा ने करीना को लेकर खुलासे किए. बताया वो क्रिश्चियैनिटी फॉलो करती हैं. बच्चों को डिसिप्लेन में रखती हैं.
कृति सेनन करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं. दोनों की साथ में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
अपनी बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- जो होता है अच्छे के लिए होता है. मैं इतना सोच-विचार नहीं करता.