25 May 2024
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में शाहरुख खान की तबीयत और दीपिका पादुकोण के बेबी बंप की ही चर्चा रही. जानें और क्या खास हुआ.
Credit: PTI
अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट के रूप फेमस फिरोज खान का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ. उन्होंने शो 'भाबी जी घर पर है' और 'शक्तिमान' में काम किया था.
शाहरुख खान डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट हुए थे. अब वो डिस्चार्ज हो चुके हैं. जूही ने बताया शाहरुख IPL का फाइनल मैच देखने आएंगे.
Credit: PTI
फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से एक खास कार को रिवील किया गया है. इस कार का नाम है बुज्जी. मूवी में प्रभास इसे चलाएंगे भी और तूफानी एक्शन भी करेंगे.
श्रुति हसन का ब्रेकअप हो गया है. वो बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका संग 4 साल लिव इन में रही थीं. दोनों की राहें अब अलग हो चुकी हैं.
दीपिका पादुकोण बेबी बंप संभालते हुए लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोट डालने पहुंची थीं. पति रणवीर सिंह उनका ख्याल रखते दिखे.
किरण राव ने खुलासा किया कि शादी से पहले वो और आमिर खान 1 साल तक लिवइन में रहे थे. शादी उन्होंने सिर्फ घरवालों के कहने पर की थी.
अक्षय कुमार ने 'धवन करेंगे' शो में बताया उनका बेटा आरव घर के काम खुद करता है. कपड़े-बर्तन खुद धोता है. महंगे कपड़ों पर पैसे खर्चना उसे पसंद नहीं.
रैपर एमसी स्टैन ने पोस्ट कर लिखा- या अल्लाह बस मौत दे. ब्रेकअप के बाद वो तनाव में हैं. फैंस उन्हें हिम्मत से रहने की सलाह दे रहे हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 अगले महीने जून से शुरू होगा. मेकर्स का कहना है ये सीजन झक्कास होने वाला है. अटकलें हैं बीबी ओटीटी 3 को अनिल कपूर होस्ट करेंगे.