15 SEPT
Credit: Yogen Shah
दीपिका पादुकोण अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं, वो अपनी बेबी गर्ल को गोद में लिए घर के लिए निकलीं.
दीपिका के साथ कार में पति रणवीर सिंह भी मौजूद रहे, दोनों के खिलखिलाते चेहरे कैमरा में कैद हुए.
दीपिका चश्मा लगाए, नो मेकअप लुक में दिखीं. वहीं उनके साथ बैठे रणवीर फुल बियर्ड-लॉन्ग हेयर लुक में दिखे.
दीपिका-रणवीर की बेटी का घर में ग्रैंड वेलकम भी हो चुका है. इस दौरान कपल का पूरा परिवार साथ मौजूद रहा.
फैंस भी दीपिका को हेल्दी और खुश देखकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं.
दीपिका-रणवीर ने 8 सितंबर को अपनी लिटिल एंजेल का वेलकम किया था. एक हफ्ते बाद एक्ट्रेस डिस्चार्ज हुई हैं.
हाल ही में दीपिका ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में बड़े बदलाव आए हैं. वो खुद बेबी का ख्याल रख रही हैं.
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम का बायो बदला और लिखा- फीड, बर्प, स्लीप, रिपीट. इसे करने में ही उनका दिन बीत रहा है.
दीपिका ने बायो के जरिए बताया कि उनकी दुनिया फिलहाल बेटी के इर्द गिर्द ही घूम रही है. वो उसका पूरा ख्याल रख रही हैं.