19 June 2024
Credit: Deepika Padukone
नाग अश्विन द्वारा डायरेक्ट साइंस फिक्शन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी', 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास, राणा दग्गुबती और कमल हासन लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
मुंबई में फिल्म का ग्रैंड इवेंट हो रहा है, जिसमें दीपिका भी पहुंचीं. ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं. पर इवेंट में आने से पहले इन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
चेहरे पर मुस्कान और बेबी बंप पर हाथ रखे दीपिका काफी खुश नजर आईं. ब्लैक हाई हील्स और पोनीटेल से इन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
फैन्स की नजर जैसी ही दीपिका की तस्वीरों पर पड़ी, हर कोई खुश हो गया. सभी ने कॉमेंट सेक्शन में प्यार देना शुरू कर दिया.
एक फैन ने लिखा- इनका बेटा होगा या बेटी, जो भी हो, बेबी हेल्दी हो. हम तो बेसब्री से सितंबर का इंतजार कर रहे हैं. रणवीर और दीपिका के बेबी होने वाला है.
एक और फैन ने रेड हार्ट इमोजी बनाकर प्यार बरसाया. बता दें कि दीपिका पादुकोण फिल्म में एक अहम किरदार अदा करती नजर आने वाली हैं.
बेबी होने से पहले एक यही फिल्म है जो दीपिका की रिलीज होने वाली है. हर किसी को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं. इसी इवेंट में जब दीपिका फिल्म के बारे में बताकर स्टेज से उतर रही थीं तो प्रभास ने उनकी हेल्प की. हालांकि, पीछे से अमिताभ भी आए.