8 Sep 2024
Credit: Deepika Padukone
बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण मां बन चुकी हैं. उन्होंने 8 सितंबर 2024 की सुबह बेबी गर्ल को जन्म दिया. यानी नन्ही परी इनके यहां आई है.
रणवीर सिंह बहुत खुश हैं. 7 सितंबर की दोपहर में दीपिका को लेबर पेन होने शुरू हुए थे, जिसके बाद वो मां के साथ रिलाइंस अस्पताल पहुंची थीं.
फैन्स खुशखबरी सुनने के लिए बेताब नजर आ रहे थे. शाम और रात तक वो इंतजार करते रहे कि दीपिका गुडन्यूज देंगी, लेकिन अब 8 सितंबर को उन्होंने फैन्स को खुशखबरी दी.
दीपिका ने बेबी गर्ल के जन्म की खबर अपने फैन्स को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने सिम्पल लिखा है- वेलकम बेबी गर्ल. 8.9.2024 दीपिका और रणवीर.
पोस्ट में न तो पिंक कलर है और न ही पीछे बैकग्राउंड में कुछ बनाया हुआ है. सिम्पल बो के साथ दीपिका ने ये पोस्ट शेयर की है.
पोस्ट पर आए अगर कॉमेंट्स पर एक नजर दौड़ाई जाए तो आलिया भट्ट का सबसे पहला कॉमेंट नजर आता है. उन्होंने ढेर सारी हार्ट, इमोशनल इमोजी बनाई हैं.
इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री से रुबीना दिलैक ने भी दीपिका की पोस्ट पर ब्लेसिंग्स और प्यार लिखा है. हर कोई न्यू पेरेंट्स को बधाई दे रहा है.