8 सितंबर को जन्मीं दीपिका-रणवीर की बेटी, बहुत खास है ये नंबर, जानें कैसे

9 SEPT

Credit: Social Media

बॉलीवुड का मोस्ट डैशिंग और ब्यूटीफुल कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब पेरेंट क्लब में शामिल हो चुका है. कपल के घर नन्ही परी आई है.

क्यों खास है 8 तारीख?

दीपिका ने शादी के 6 साल बाद 8 सितंबर 2024 को बेटी को जन्म दिया. मां बनकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं. 

दीपिका-रणवीर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट की. पेरेंट बनने पर कपल को फैंस और सेलेब्स से खूब प्यार और बधाइयां मिल रही हैं. 

बता दें कि 8 तारीख बहुत ही खास मानी जाती है. ये डेट स्पिरिचुअल और मैटेरियलिस्टिक वर्ल्ड में बैलेंस को दर्शाती है. 

8 तारीख को जन्में लोग काफी धार्मिक होते हैं, जो भगवान में गहरा विश्वास रखते हैं.

8 तारीख को पैदा हुए लोग सीरियस नेचर के होने के साथ काफी स्ट्रॉन्ग भी होते हैं. वो जिंदगी के चैलेंजेस को फेस करना जानते हैं. 

8 तारीख के दिन पैदा होने वाले लोग काफी इंटेलीजेंट और फोकस्ड माने जाते हैं. इस तारीख से जुडे़ लोग बेहतरीन टीचर्स और प्रोफेसर बनते हैं. बिजनेस और फाइनेंशियल सेक्टर में भी ये लोग खूब सक्सेस पाते हैं. 

दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार 'कल्कि 2898 AD' में दिखी थीं. एक्ट्रेस अब रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी.वहीं, रणवीर की डॉन 3 पाइपलाइन में है.