दीपिका के घर आई 'लक्ष्मी', 17 करोड़ का खरीदा नया घर, सास बनी पड़ोसी

18 Sep 2024

Credit: Deepika Padukone

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के घर खुशियां ही खुशियां बिखरी हैं. बेबी गर्ल को लेकर एक्ट्रेस घर पहुंच चुकी हैं. नन्ही परी की देखभाल में लगी हैं. रणवीर भी पापा बन बहुत खुश हैं.

दीपिका ने खरीदा नया घर

दीपिका की ओर से एक और खुशखबरी सामने आ रही है. वो ये कि एक्ट्रेस की कंपनी ने 1845 sq ft का नया अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 17.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

ये मुंबई बांद्रा वेस्ट में स्थित है. 12 सितंबर को इसकी रजिस्ट्री हुई है और डील डन हुई है. इसमें 4 और 5 BHK अपार्टमेंट्स बने हैं. 

दीपिका का फ्लैट 15वीं मंजिल पर है. 30 हजार रजिस्ट्रेशन चार्जेज और 1.07 करोड़ रजिस्ट्री में लगे हैं. बता दें कि रणवीर सिंह की मम्मी ने 5 सितंबर को इसी बिल्डिंग में किराए पर फ्लैट लिया है. 

महीने का किराया 8.2 लाख रुपये है. इसकी सिक्यॉरिटी डिपॉजिट 73.8 लाख रुपये है. 55 महीने के लिए रणवीर की मम्मी ने ये फ्लैट किराए पर लिया है. 

33 महीने तक वो 8.2 लाख रुपये हर महीने भरेंगी. इसके बाद 22 महीने के लिए इसकी कीमत 9.43 लाख रुपये हो जाएगी.

देखा जाए तो दीपिका और सास, दोनों ही पड़ोसी रहेंगे. दीपिका और रणवीर का नया घर, शाहरुख खान के 'मन्नत' के बराबर में भी बन रहा है. 

ये कुछ समय में तैयार हो जाएगा. बेटी के साथ दोनों इस घर में शिफ्ट होंगे, जिसके लिए दोनों खूब एक्साइटेड हैं.