पति रणवीर संग काम करने की मोटी फीस वसूलती हैं दीपिका? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

15 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में अपने काम के लिए दीपिका पादुकोण खूब सराहना बटोर रही हैं. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी फीस को लेकर बात की है.

दीपिका वसूलती हैं मोटी फीस

इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण से पूछा गया कि जब वो अपने पति रणवीर सिंह के साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करती हैं तो क्या मोटी फीस वसूलती हैं. इस जवाब एक्ट्रेस ने हां में दिया.

दीपिका पादुकोण ने कहा, 'हां, जब हम साथ में काम करते हैं तो बड़ा प्रीमियम चार्ज करते हैं. मुझे लगता है कि हमें बहुत अलग तरह से पोजिशन किया गया है.

दीपिका ने ऐसा करने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा, 'आमतौर पर पावर कपल के बीच पावर का बैलेंस देखने नहीं मिलता. लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा, 'साथ ही हम दोनों ने शुरू से शुरुआत की है, और ये ऐसी चीज है जिसपर हम दोनों को गर्व है. मेरिट पर सफलता पाना और वो भी अपनी शर्तों पर, हमें स्पेशल बनाता है.'

इसके साथ ही दीपिका ने अपने पति रणवीर सिंह की जर्नी की तारीफ भी की. 'बैंड बाजा बारात' से करियर शुरुआत करने वाले रणवीर आज बॉलीवुड के डॉन बन गए हैं.

दीपिका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें जल्द ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में देखा जाने वाला है. वो प्रभास संग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में भी काम कर रही हैं.