10 JAN
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने लार्सन एंड टूब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है.
सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि कर्मचारियों को रविवार के दिन भी काम करना चाहिए. उन्होंने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की वकालत की थी.
सुब्रह्मण्यन का ये बयान एक्ट्रेस को नागवार गुजरा. बस फिर क्या था दीपिका ने इंस्टा स्टोरी पर सुब्रह्मण्यन के बयान की निंदा कर डाली.
एक्ट्रेस ने L&T चेयरमैन के बयान का एक पोस्ट शेयर कर लिखा- ये जानकर शॉक लगा कि इतने ऊंचे पद पर बैठे सीनियर ऐसे बयान देते हैं. मेंटल हेल्थ मैटर करता है.
एसएन सुब्रह्मण्यन ने कमर्चारियों के साथ Q&A सेशन में कहा था- मुझे अफसोस है आप लोगों से मैं रविवार को काम नहीं ले पा रहा हूं.
एक वायरल वीडियो में सुब्रह्मण्यन कहते दिखे- आप घर पर बैठकर क्या करते हो? आखिर कितनी देर तक पत्नी को घूरेंगे? ऑफिस आओ और काम करो.
एसएन सुब्रह्मण्यन के इस बयान की हर ओर आलोचना हो रही है. दीपिका के रिएक्ट करने के बाद ये मैटर और ज्यादा हाईलाइट हुआ है.
वहीं दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज मूवी सिंघम अगेन थी. इसमें वो कैमियो रोल में नजर आई थीं.