22 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद अपनी बेटी दुआ संग वक्त बिता रही हैं. फिल्मों से दूरी बना चुकीं दीपिका ने अब बताया है कि उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है.
दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें एक लड़की को बिस्तर पर लेटे देखा जा सकता है. वो फोन में कलर मिक्स होते हुए देखने में मग्न है.
ऐसे में दीपिका ने बताया कि उनकी बेटी दुआ नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की रील्स में खोए होने के चक्कर में उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है. इस पोस्ट को देख यूजर्स भी हंस रहे हैं.
दीपिका ने बेटी दुआ को 8 सितंबर 2024 को जन्म दिया था. अब दुआ 6 महीने की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो फिलहाल काम से दूर रहकर बेटी पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं.
अबु धाबी में हुए एक इवेंट में दीपिका ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी में नई मां के तौर पर चीजें मैनेज करने पर ध्यान दे रही हूं.' एक्ट्रेस ने कहा था कि काम पर वापस लौटने और बेटी को मैनेज करने के बीच की चीजों को समझने में लगी हैं.
दीपिका पादुकोण को पिछली बार फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन उर प्रभास के साथ देखा गया था. इसके बाद उन्होंने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बेंगलुरू में हुए कॉन्सर्ट में भी गेस्ट अपीयरेंस की थी.