6 Nov 2024
Credit: Deepika Padukone
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बेबी गर्ल को 8 सितंबर को जन्म दिया था. रणबीर और दीपिका पेरेंट्स बने थे. हाल ही में दोनों ने बेटी का नाम रिवील किया.
दीपिका ने बेटी के पैरों की तस्वीर शेयर कर बताया था कि उन्होंने उनका नाम दुआ पादुकोण रखा है. क्योंकि वो असल में उनकी दुआओं का ही नतीजा है.
न्यू मॉम दीपिका आजकल काफी बिजी चल रही हैं. नन्ही परी की देखभाल करने में लगी रहती हैं. खुद पर कुछ ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही हैं.
सोशल मीडिया पर भी दीपिका बहुत कम ही एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक नन्ही सी परी नजर आ रही है.
ये बेबी एक आंख खोलकर सोता दिख रहा है. इसपर दीपिका ने लिखा है- बेबी, एक आंख खोलकर सोता है, क्योंकि उसको ये डर रहता है कि कहीं मैं उससे दूर न हो जाऊं.
"उसकी मां नहाने या फिर कुछ खाने न बैठ जाए. घर की साफ-सफाई में न जुट जाए. और अगर मां ये सब करेगी तो मुझे प्यार कौन करेगा."
फैन्स, दीपिका के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही बेबी का फेस रिवील करेंगी.