28 जून 2024
क्रेडिट: सोशल मीडिया
रियल लाइफ में प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण, 'कल्कि 2898 AD' में प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभा रही हैं. उनके ऑनस्क्रीन मां बनने का एक बहुत तगड़ा हिट कनेक्शन है.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के बावजूद दीपिका पर्दे पर मां का किरदार निभाने में नहीं हिचकीं. वो जब भी फिल्मों में मां का रोल करती हैं, फिल्में सुपरहिट होती हैं.
दीपिका ने पहली बार फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (2015) में मां का किरदार निभाया था. उन्होंने पेशवा बाजीराव की दूसरी पत्नी का रोल किया.
फिल्म में दीपिका और उनके बेटे का किरदार कहानी के ड्रामा का सेंटर थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था.
दूसरी बार दीपिका 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के किरदार, शिवा की मां के रोल में दिखीं. फिल्म में उनका कैमियो था, कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा था.
फिल्म में बस कुछ सेकंड के एक सीन में दीपिका बच्चे को गोद में लिए नजर आती हैं. 'ब्रह्मास्त्र' ने वर्ल्डवाइड 430 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया.
'मां' के रोल में दीपिका की सबसे बड़ी फिल्म 'जवान' है. दीपिका ने शाहरुख खान के ओल्ड कैरेक्टर विक्रम राठौर की पत्नी, और उनके यंग कैरेक्टर आजाद की मां का रोल किया.
आजाद की मां के रोल में, दीपिका ने फिल्म को बहुत इमोशनल गहराई दी. 'जवान' बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बनी,इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1148 करोड़ था.
अब दीपिका 'कल्कि 2898 AD' में एक प्रेग्नेंट महिला के रोल में हैं, जिसका बच्चा धरती के भविष्य के लिए बहुत मायने रखता है.
गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन 191 करोड़ ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. दीपिका की ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होने के रास्ते पर है.