मां बनीं दीपिका? रणवीर की गोद में बच्चा, जानें वायरल हो रही इस तस्वीर का सच

2 Aug 2024

Credit: Deepika-Ranveer

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बन गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर एक फोटो भी तेजी से वायरल हो रही है.

दीपिका ने दिया बेटे को जन्म

फोटो में रणवीर सिंह गोद में बेटे को लिए नजर आ रहे हैं. दीपिका बेड पर लेटी हुई हैं और बच्चे पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. लेकिन ये फोटो फेक है. 

सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है, उसे मॉर्फ किया गया है. दीपिका की डिलीवरी सितंबर के महीने में ड्यू हो रखी है.

ऐसे में ड्यू डेट से पहले एक्ट्रेस मां कैसे बन सकती हैं, ये एक सवाल है. हालांकि, फेक फोटो होने के बावजूद अस्पताल से दीपिका-रणवीर की ये फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

बता दें कि दीपिका पिछले कई महीने से अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. कई बार पैपराजी के कैमरे में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी स्पॉट हुई हैं. 

फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि कब दीपिका और रणवीर का नन्हा मेहमान इस दुनिया में आएगा. कहा जा रहा है कि बज बनाने के लिए किसी फैन ने ये फोटो मॉर्फ की है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका कुछ समय पहले फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर सुर्खियों में आई थीं. इसके अलावा उन्हें अनंत-राधिका की शादी में भी बेबी बंप के साथ स्पॉट किया गया था.