बेटी के जन्म के 1 हफ्ते बाद डिस्चार्ज हुईं दीपिका, लेने पहुंचा परिवार, Photos

15 SEPT

Credit: Yogen Shah

दीपिका पादुकोण अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं. पिता प्रकाश पादुकोण उन्हें लेने पहुंचे. 

डिस्चार्ज हुईं दीपिका

दीपिका डिलीवरी के बाद से ही HN रिलायंस अस्पताल में एडमिट थीं. अब उनकी सेहत ठीक है.

एक्ट्रेस अपनी लग्जरी कार में पिता प्रकाश पादुकोण संग निकलीं. आगे की सीट पर पिता बैठे दिखाई दिये. 

खबर है कि इस दौरान पति रणवीर सिंह भी उनके साथ मौजूद थे. वीडियो में अस्पताल से एक साथ चार गाड़ियां निकलती दिखी. 

खबर है कि इस दौरान पति रणवीर सिंह भी उनके साथ मौजूद थे. वीडियो में अस्पताल से एक साथ चार गाड़ियां निकलती दिखी. 

वीडियो पर कमेंट कर फैंस लिख रहे हैं- कपल के लिए बड़ा दिन है. इनकी बेटी का जन्म भी गणेश चुतुर्थी के दौरान हुआ.

बता दें, दीपिका-रणवीर ने 8 सितंबर को अपनी लिटिल एंजेल का वेलकम किया था. एक हफ्ते बाद एक्ट्रेस डिस्चार्ज हुई हैं.

अस्पताल में एडमिट होने से पहले दीपिका रणवीर संग सिद्धीविनायक मंदिर भी गई थीं और बप्पा का आशीर्वाद लिया था.

वहीं डिस्चार्ज होने से पहले न्यू मॉम से मिलने अस्पताल में शाहरुख खान भी पहंचे थे.