बेटी 'दुआ' को घर छोड़ दिलजीत का कॉन्सर्ट एन्जॉय करती दिखीं दीपिका, VIDEO

6 Dec 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया था. फिल्म 'सिंघम 3' के प्रमोशन्स से भी ये गायब ही नजर आई थीं.

दीपिका का वीडियो वायरल

दीपिका अपना पूरा समय नन्ही राजकुमारी को दे रही हैं, लेकिन अब लगता है कि वो भी मॉम ड्यूटी से थोड़ा फ्री होकर खुद के लिए समय निकालना प्रिफर कर रही हैं.

दीपिका पादुकोण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिलजीत दोसांझ का बेंगलुरु में कॉन्सर्ट एन्जॉय करती दिख रही हैं. 

दीपिका व्हाइट फुल स्लीव्स टीशर्ट और डेनिम जीन्स में नजर आ रही हैं. बाल खुले रखे हैं और न्यूड मेकअप किया है. आसपास बॉडीगार्ड्स नजर आ रहे हैं.

दीपिका, चेयर पर बैठकर आराम से दिलजीत के गाने और उनकी लाइव परफॉर्मेंस एन्जॉय कर रही हैं. चेहरे की मुस्कुराहट बता रही है कि वो कितना खुश हैं. 

शायद बेटी होने के 3 महीने बाद दीपिका घर से बाहर कहीं पर स्पॉट हुई हैं, वो भी पब्लिक में. खुलकर वो कॉन्सर्ट एन्जॉय कर रही हैं.

पर फैन्स दीपिका से केवल एक ही सवाल कर रहे हैं, वो ये कि नन्ही परी को वो घर क्यों छोड़कर आईं. रणवीर सिंह भी कहां गायब हैं?