9 SEPT 2024
Credit: Instagram
एक वक्त था जब दीपिका पादुकोण एक्टर रणबीर कपूर के प्यार में दीवानी थीं. लेकिन उनका फ्यूचर साथ में नहीं बन सका.
ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दीपिका के पति रणवीर सिंह के साथ भी रणबीर की दोस्ती है.
रणबीर और रणवीर सालों पहले कॉफी विद करण सीजन 5 में साथ नजर आए थे. यहां रणबीर ने दीपवीर के फ्यूचर बेबी को लेकर कुछ खास कहा था.
कॉफी काउच पर रणबीर ने बताया था कि रणवीर संग वो अजीब फील नहीं करते. दीपिका और वो लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.
एक्टर ने कहा- रणवीर दीपिका एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हैं. वो एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं. मैं उनके लिए खुश हूं.
मैं उम्मीद करूंगा वो दोनों साथ में प्यारे बच्चे पैदा करें. आशा करूंगा उनके बच्चे बतौर एक्टर मुझे पसंद करें. मैं उनका फेवरेट एक्टर बनूं.
खैर सालों बाद रणबीर की विश रंग लाई. दीपिका और रणवीर पहले बच्चे के पेरेंट्स बन गए हैं. उन्हें बेटी हुई है.
रणवीर-दीपिका पेरेंट्स बनकर खुश हैं. फैंस सोशल मीडिया पर कपल को बच्चे का नाम सुझा रहे हैं.