दीपिका के Ex 'बॉयफ्रेंड' ने की सगाई, मंगेतर ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, Photos

1 Nov 2023

Credit: Instagram

दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ माल्या ने गुडन्यूज शेयर की है. उन्होंने अपनी लेडीलव जैस्मिन संग सगाई की है.

सिद्धार्थ माल्या की हुई सगाई

Credit: Instagram

हैलोवीन डे के दिन सिद्धार्थ ने जैस्मिन को प्रपोज किया. कपल को सोशल मीडिया पर फैंस सगाई की बधाई दे रहे हैं.

सिद्धार्थ ने दो फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में वो जैस्मिन को घुटनों पर बैठकर प्रपोज कर रहे हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों साथ में पोज दे रहे हैं.

जैस्मिन अपनी सगाई की डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती दिखीं. दोनों बेहद खुश लग रहे हैं. उनकी हैप्पीनेस को आप चेहरे पर देख सकते हैं.

सिद्धार्थ ऑरेंज कलर के पंपकिन कॉस्ट्यूम में नजर आते हैं. वहीं उनकी मंगेतर पर्पल ड्रेस में दिखीं. इसे जैस्मिन ने मरून वेलवेट कैप और विच हैट संग टीमअप किया.

सिद्धार्थ को बी-टाउन सेलेब्स ने भी सगाई की बधाई दी है. अर्पिता शर्मा, अनुषा दांडेकर, सोफी चौधरी, इसाबेल, फराह खान अली ने कमेंट किया है.

सिद्धार्थ और जैस्मिन सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं. सगाई के बाद अब फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है.

सिद्धार्थ एक वक्त दीपिका पादुकोण को डेट करते थे. दोनों को आईपीएल मैच के दौरान किस करते देखा गया था. हालांकि कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया था.

लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों ने रिश्ते का हिंट दिया था. दीपिका ने सिद्धार्थ के बिहेवियर को ब्रेकअप की वजह बताया था.

सिद्धार्थ जाने-माने बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे हैं. उनके बेटे सिद्धार्थ पेशे से मॉडल और एक्टर हैं.