3 SEPT 2024
Credit: Instagram
दीपिका पादकुोण और रणवीर सिंह अपने पहले बच्चे को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को कई दिनों से ट्रोल किया जा रहा था.
कईयों का मानना था एक्ट्रेस का बेबी बंप रियल नहीं है. उनकी प्रेग्नेंसी को फेक तक बताया. सोमवार को एक्ट्रेस ने सभी हेटर्स को जवाब दिया.
दीपिका ने अपने मैटरनिटी शूट की फोटोज शेयर की. इनमें उनका बढ़ा हुआ बेबी बंप साफ नजर आया.
दीपिका ने पति रणवीर संग भी पोज दिए. एक्ट्रेस ने हर फोटोज में बेबी बंप को दिखाकर हेटर्स को जवाब दिया.
लेकिन इन फोटोज के सामने आने के बाद कयास लगने लगे हैं कि दीपिका जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं.
दीपिका के प्रेग्नेंसी शूट में उनका बढ़ा हुआ बेबी बंप देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है दीपिका के जुड़वा बच्चे होंगे.
दूसरे ने कहा- लगता है डबल न्यूज मिलने वाली है. लोगों ने दीपिका की ट्विन प्रेग्नेंसी को लेकर स्ट्रॉन्ग फीलिंग शेयर की है.
अब दीपिका के घर पर एक मेहमान आता है या दो, ये तो सितंबर में उनकी डिलीवरी के बाद ही मालूम पड़ेगा.
तस्वीरों में दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया. बच्चे को लेकर वो कितना खुश हैं साफ तौर पर झलका.
वर्कफ्रंट पर, दीपिका को पिछली बार फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में देखा गया. अटकलें हैं बेबी होने के बाद वो काम से कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगी.