मां बनीं दीपिका, बच्चे को गोद में लिए आईं नजर, हॉस्पिटल से वायरल पहली तस्वीर का क्या है सच?

9 SEPT

Credit: Social Media

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब दो से तीन हो गए हैं. कपल के घर नन्ही राजकुमारी ने जन्म लिया है. 

बच्चे को गोद में लिए दिखीं दीपिका

8 सितंबर को रणवीर-दीपिका ने प्यारी सी बेटी का वेलकम किया. शादी के 6 साल बाद पेरेंट क्लब में शामिल होकर कपल सुपर हैप्पी है. 

दुनियाभर के फैंस पावर कपल की लिटिल प्रिंसेस पर प्यार लुटा रहे हैं. हर कोई अब रणवीर-दीपिका की बेटी की पहली झलक पाने को बेकरार है. 

इसी बीच दीपिका पादुकोण की हॉस्पिटल से न्यूलीबॉर्न बेबी संग कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

एक फोटो में दीपिका हॉस्टिपल के बेड पर बेबी को गोद में लिए दिखाई दे रही हैं. दीपिका के चेहरे पर बड़ी सी मु्स्कान है. रणवीर भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. 

दूसरी तस्वीर में न्यू मॉमी दीपिका नन्हे बच्चे को सीने से लगाए दिखीं. बच्चे संग दीपिका की वायरल तस्वीरें देखकर कई फैंस उन्हें सच समझकर बधाई देने लगे. 

लेकिन बता दें कि हॉस्पिटल से बच्चे संग वायरल दीपिका के ये सभी फोटोज फेक हैं. लिटिल बेबी संग एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को AI की मदद से जनरेट किया गया है. 

इससे पहले भी दीपिका की बच्चे के साथ फेक फोटोज वायरल हो चुके हैं. मगर दीपिका-रणवीर की लाडली का दीदार करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.