3 महीने बाद मां बनेंगी दीपिका, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पत्नी का हाथ थामे दिखे रणवीर

20 June 2024

Credit: Instagram

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण साथ आएं और पैपराजी उन्हें कैप्चर ना करें, भला ऐसा कैसे हो सकता है. पावर कपल फिर से स्पॉट हुआ है.

साथ दिखे दीपिका-रणवीर

मुंबई में बुधवार को मूवी 'कल्कि 2898 AD' का प्री रिलीज इवेंट रखा गया. यहां अमिताभ बच्चन, प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण भी पहुंची थीं.

इवेंट अटेंड करने के बाद देर रात एक्ट्रेस को पति रणवीर संग मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे.

एयरपोर्ट पर पहुंचते ही रणवीर अपनी लेडीलव को संभालते हुए दिखे. फिर कपल हाथ पकड़कर आगे बढ़ता है.

ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस में दीपिका स्टनिंग लगीं. उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा था. रणवीर पत्नी का ध्यान रखते नजर आए.

पैप्स को देख दीपिका के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आई.उनका मैटरनिटी फैशन स्टाइल फैंस का दिल जीत रहा है.

दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया. वो और रणवीर पहले बच्चे को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं.

सितंबर में दीपिका की डिलीवरी होनी है. शादी के 6 साल बाद कपल के घर किलकारी गूंजने वाली है.

काम से फ्री होकर रणवीर और दीपिका साथ में रहने का वक्त निकाल ही लेते हैं. दोनों को साथ में देखना फैंस के लिए ट्रीट होती है.

वर्कफ्रंट पर दीपिका की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' 27 जून को रिलीज होगी. फिल्म में भी दीपिका प्रेग्नेंट लेडी के रोल में दिखेंगी.