28 June 2024
Credit: Instagram
प्रभास, दीपिका और अमिताभ स्टारर 'कल्कि 2898 AD' साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की ओर है. पहले दिन मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की है.
कल्कि फिल्म में दीपिका ने सुमति (SUM 80) का रोल प्ले किया है. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.
दीपिका का एक इंटेंस सीन वायरल हो रहा है, इसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है. वैसे ये बेबी बंप उनकी रियल प्रेग्नेंसी का नहीं है.
वायरल वीडियो में दीपिका आग की लपटों से घिरी हुई हैं. आग के बीच से निकलती हुईं दीपिका का बेबी बंप साफ देखा जा सकता है.
इस सीन के दौरान दीपिका के एक्सप्रेशन ऑन पॉइंट हैं. यूजर्स ने इस सीन को सबसे जबरदस्त बताया है.
एक्ट्रेस की तारीफ में फैन ने लिखा- मुझे दीपिका पर प्राउड फील हो रहा है. दूसरे ने लिखा- दीपिका से ऐसी पावरफुल परफॉर्मेंस की उम्मीद थी.
कईयों ने एक्ट्रेस को महाभारत की द्रौपदी से कंपेयर किया है. यूजर ने लिखा- दीपिका का आग की लपटों के बीच सीन देख रोंगटे खड़े हो गए.
दीपिका ने पहले भी फायर सीन में गर्दा उड़ाया है. मूवी पद्मावत में एक्ट्रेस ने चित्तौड़गढ़ की बाकी महिलाओं संग आग में अपनी जान दी थी.
कल्कि फिल्म में दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट महिला के किरदार में हैं. जिसकी कोख में काशी का भविष्य पल रहा है.
दूसरी तरफ, रियल लाइफ में भी दीपिका मां बनने वाली हैं. ये उनका पहला बच्चा होगा. सितंबर में उनकी डिलीवरी होनी है.