हैवी मेकअप से क्यों खराब नहीं होती दीपिका की स्किन? इस खास ट्रीटमेंट से बरकरार है ग्लो

28 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण ने डिजाइनर सब्यासाची के फैशन शो में वॉक कर हलचल मचाई हुई है. बेटी दुआ के जन्म के बाद पहली बार दीपिका को इस शो में ही देखा गया था.

दीपिका का स्किनकेयर रूटीन

हाल ही में सब्यासाची मुखर्जी ने अपने 25वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. ऐसे में उन्होंने मुंबई में एक बड़े फैशन शो का आयोजन किया. यहां दीपिका पादुकोण शो स्टॉपर रहीं.

शो से दीपिका के लुक की खूब तारीफ हुई. इसके अलावा उनके पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो की भी खूब चर्चा हो रही है. अब एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर अपनी ग्लोइंग स्किन का राज शेयर किया है.

वीडियो में दीपिका को स्किनकेयर रूटीन करते हुए देखा जा सकता है. हर स्टेप के साथ उनकी स्किन और खूबसूरत होती चली जाती है. इससे एक्ट्रेस बेहद खुश होती हैं.

फिर बारी आती है तैयार होने की. दीपिका की स्किन प्रेप के बाद उनका मेकअप होता है और फिर वो अपने आउटफिट को पहनती हैं. उनका फाइनल लुक ब्रेथटेकिंग था.

इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने अपने पेरेंट्स प्रकाश और उजाला और बहन अनीशा पादुकोण के साथ एक अनदेखी फोटो भी शेयर की है. इसमें सभी के चेहरे पर मुस्कान है. 

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो दीपिका पादुकोण को पिछली बार फिल्म 'कल्कि एडी 2898' में देखा गया था. इसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन भी थे.