काला चश्मा-लेदर ग्लव्ज, मां बनने के बाद पहली बार दीपिका ने किया रैंप वॉक, VIDEO

25 Jan

Credit: Social Media

बीते साल सितंबर के महीने में दीपिका पादुकोण मां बनी थीं. एक्टर और पति रणवीर सिंह के साथ बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया था. 

दीपिका ने किया रैंप वॉक

इसके कुछ समय बाद दीपिका ने बेटी का नाम रिवील किया. एक्ट्रेस ने नन्ही परी का नाम दुआ पादुकोण रखा है. फैन्स इस नाम को सुनकर काफी खुश हैं.

मां बनने के बाद दीपिका काफी बिजी हो गई हैं. ऐसे में वो पब्लिक में काफी कम नजर आती हैं. हाल ही में दीपिका ने मां बनने के बाद पहली बार रैंप वॉक की.

दरअसल, फैशन डिजाइनर सब्यासाची के लिए दीपिका पादुकोण शो स्टॉपर बनीं. दीपिका ने काफी सिम्पल और एलीगेंट आउटफिट कैरी किया.

दीपिका ने ऑफ व्हाइट टॉप और पैंट्स पहनी थीं. इसके साथ लॉन्ग ब्लेजर कैरी किया था. आंखों पर बड़ा सा काला चश्मा, हेड गियर और जूलरी पहनी थी.

गले में बड़ा सा क्रॉस नेकपीस पहना था. एमरेल्स जूलरी पहनी थी जो सब्यासाची ने खुद डिजाइन की थी. इसी के साथ ब्लैक लेदर प्वॉइंटेड शूज पहने थे.

हाथों में ब्लैक लेदर ग्लव्ज पहने थे. ग्लव्ज के ऊपर दीपिका ने ढेर सारे कड़े पहने थे जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. न्यूड मेकअप और रेड लिपस्टिक शानदार लग रही थी.

फेस पर बिना एक्स्प्रेशन के दीपिका ने रैंप वॉक किया. फैन्स के बीच दीपिका पादुकोण का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.