शादी के 6 साल बाद 38 की उम्र दीपिका बनीं मां, बेटी को दिया जन्म

8 SEPT

Credit: Hesha Chimah

बधाई हो बधाई, गुड न्यूज फाइनली आ गई है. पादुकोण और भावनानी फैमिली का इंतजार खत्म हो गया है. 

दीपिका को हुई बेटी

दीपिका पादुकोण मां बन गई हैं. उनके घर 8 सितंबर को नन्ही राजकुमारी ने जन्म लिया है. 

दीपिका-रणवीर बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं. कपल की खुशियों का ठिकाना नहीं है. 

रणवीर ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो हमेशा से एक बेटी ही चाहते थे. भगवान ने उनकी सुन ली है. 

दीपिका बीती शाम ही मुंबई के एचएम अस्पताल में एडमिट हुई थीं. तभी से फैंस को बेसब्री से इस गुड न्यूज का इंतजार था.  

इससे पहले कपल गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धीविनायक मंदिर पहुंचे थे. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिखे थे.

फैंस इस खुशखबरी से फूले नहीं समा रहे हैं, दीपिका को हर ओर से बधाइयां ही मिल रही है. 

इसी साल 29 फरवरी को दीपिका-रणवीर ने एक क्यूट का पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. 

बता दें, दीपिका और रणवीर ने 2018 में इटली के लेक कोमो में सात फेरे लिए थे. शादी के 6 साल बाद दोनों पैरेंट्स बने हैं.