नन्ही दुआ को गोद में लेकर आईं दीपिका, रणवीर ने कराई पैपराजी से मुलाकात

23 DEC 2024

Credit: Yogen SHsh

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लाडली दुआ को देखने का फैंस को बैसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

दुआ का इंट्रोडक्शन

अब दीपिका-रणवीर फैंस का ये ख्वाब कब पूरा करेंगे ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल कपल ने पैपराजी को बेटी की झलक दिखा दी है. 

नन्ही दुआ से मिलकर सभी बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर इस गेट-टुगेदर की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. 

फोटोज में रणवीर और दीपिका टोटल क्यूट कपल लग रहे हैं. रणवीर ऑल व्हाइट लुक में टू मच हैंडसम लगे. 

वहीं दीपिका का भी सिंपल और सटल लुक दिखा. वो पीच हॉल्टर नेक गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं. एक्ट्रेस ने सिग्नेचर स्टाइल में बाल खुले रखे थे. 

इस इंट्रोडक्शन सेरेमनी में दीपिका दुआ को अपनी गोद में लेकर आईं और सबसे मिलवाया. हालांकि कपल ने सभी से दुआ की फोटो खींचने से मना कर दिया.

पैपराजी के मुताबिक दुआ का चेहरा दीपिका और रणवीर दोनों से ही मिलता है, बेटी अपने पैरेंट्स की डुप्लीकेट लगती है. 

सबसे मिलवाने के बाद दीपिका दुआ को अंदर ले गईं इसके बाद वो अकेले बाहर आईं. कपल ने सबके फोन भी सब्मिट करा लिए थे. 

बता दें, दीपिका-रणवीर की बेटी दुआ अब तीन महीने की हो चुकी है. नन्ही परी का जन्म 8 सितंबर 2024 को हुआ था.