18 दिसंबर
Credit: Social Media
8 सितंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पेरेंट बने. एक्ट्रेस ने नन्ही परी को जन्म दिया. जन्म के कुछ दिन बाद दीपिका ने नाम रिवील किया.
सोशल मीडिया पर दीपिका ने बेटी के पैरों की तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने और रणवीर ने मिलकर बेटी का नाम 'दुआ पादुकोण' रखा है.
दीपिका और रणवीर की नन्ही बेटी 3 महीने की हुई है. जबसे वो इस दुनिया में आई है तभी से फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि न्यू पेरेंट्स दुआ की तस्वीर उनके साथ शेयर करे.
पर लगता है कि अभी दीपिका और रणवीर दोनों ही दुआ का फेस रिवील करने के हक में नहीं हैं. दीपिका, बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं और पब्लिक अपीयरेंस बहुत ज्यादा नहीं दे रहीं.
हालांकि, सोशल मीडिया पर दीपिका न्यू मॉम ड्यूटीज के बारे में बखूबी बताती नजर आती हैं. कुछ दिनों पहले एक्टर्स बेटी को लेकर वेकेशन पर गए थे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर दुआ की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दीपिका और रणवीर भी साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन ये फोटोज फेक हैं.
Decopy.ai द्वारा ये फोटोज फेक बनाई गई हैं. पर फैन्स इन्हीं फोटोज को देखकर खुश हो रहे हैं. साथ ही इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं.