VS 62ITG 1735189122563

रणवीर-दीपिका ने दुआ को दिया खास क्रिसमस गिफ्ट, रणबीर की बेटी राहा से है कनेक्शन?

AT SVG latest 1

26 DEC

Credit: Instagram

DEEPIKA 7ITG 1735188837780

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी दुआ संग पहला क्रिसमस धूमधाम से एंजॉय किया.

दीपिका ने मनाया क्रिसमस

DEEPIKA 4ITG 1735188831771

कपल ने इंस्टा पर सेलिब्रेशन की खास तस्वीर शेयर की है. बेटी को उसके पहले क्रिसमस ईव पर रणवीर-दीपिका ने खास गिफ्ट दिया.

DEEPIKA 8ITG 1735188839921

दीपिका ने इंस्टा पर क्रिसमस ट्री की तस्वीर शेयर की है. इसमें रणवीर, दीपिका और दुआ तीनों के नाम के कस्टमाइज्ड baubles हैंग नजर आते हैं.

DEEPIKA 9ITG 1735188841570

कपल और उनकी बेटी के नाम baubles में गोल्ड स्क्रिप्ट में लिखे हैं. ये उनके प्यार और आपसी साथ को दर्शाता है.

DEEPIKA 12ITG 1735188846999

दीपिका ने फोटो शेयर कर लिखा- मेरा दिल पूरी तरह भर गया है. तस्वीर को देख फैंस ने कपल और उनकी बेटी को ढेर सारा प्यार भेजा है.

DEEPIKA 5ITG 1735188834280

हालांकि फैंस बेबी दुआ की झलक ना देख पाने की वजह से थोड़ा निराश जरूर हुए. लेकिन उन्हें यकीन है कपल जल्द दुआ का फेस रिवील करेगा.

DEEPIKA 10ITG 1735188843058

बीते दिनों कपल ने पैपराजी को बेटी का फेस रिवील किया. एक फोटोग्राफर ने बताया कि दुआ में दीपिका-रणवीर के मिक्स्ड फीचर्स हैं.

alia 2ITG 1735178733810

दुआ के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर देख फैंस को रणबीर कपूर की बेटी राहा के पहले क्रिससम बैश की याद आ गई है.

सोनी राजदान ने बीते साल क्रिसमस ट्री की फोटो शेयर की थी जिसमें baubles में रणबीर, राहा, आलिया शाहीन, सोनी राजदान के नाम लिखे हुए थे.

DEEPIKA 1ITG-1735188825830

DEEPIKA 1ITG-1735188825830

alia 7ITG 1735178743762

दोनों स्टारकिड के पहले क्रिसमस बैश को लेकर सामने आया ये इत्तेफाक फैंस को क्यूट लगा है. बच्चों ने अपनी फैमिली संग क्रिसमस एंजॉय किया.