रणवीर-दीपिका ने दुआ को दिया खास क्रिसमस गिफ्ट, रणबीर की बेटी राहा से है कनेक्शन?

26 DEC

Credit: Instagram

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बेटी दुआ संग पहला क्रिसमस धूमधाम से एंजॉय किया.

दीपिका ने मनाया क्रिसमस

कपल ने इंस्टा पर सेलिब्रेशन की खास तस्वीर शेयर की है. बेटी को उसके पहले क्रिसमस ईव पर रणवीर-दीपिका ने खास गिफ्ट दिया.

दीपिका ने इंस्टा पर क्रिसमस ट्री की तस्वीर शेयर की है. इसमें रणवीर, दीपिका और दुआ तीनों के नाम के कस्टमाइज्ड baubles हैंग नजर आते हैं.

कपल और उनकी बेटी के नाम baubles में गोल्ड स्क्रिप्ट में लिखे हैं. ये उनके प्यार और आपसी साथ को दर्शाता है.

दीपिका ने फोटो शेयर कर लिखा- मेरा दिल पूरी तरह भर गया है. तस्वीर को देख फैंस ने कपल और उनकी बेटी को ढेर सारा प्यार भेजा है.

हालांकि फैंस बेबी दुआ की झलक ना देख पाने की वजह से थोड़ा निराश जरूर हुए. लेकिन उन्हें यकीन है कपल जल्द दुआ का फेस रिवील करेगा.

बीते दिनों कपल ने पैपराजी को बेटी का फेस रिवील किया. एक फोटोग्राफर ने बताया कि दुआ में दीपिका-रणवीर के मिक्स्ड फीचर्स हैं.

दुआ के क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर देख फैंस को रणबीर कपूर की बेटी राहा के पहले क्रिससम बैश की याद आ गई है.

सोनी राजदान ने बीते साल क्रिसमस ट्री की फोटो शेयर की थी जिसमें baubles में रणबीर, राहा, आलिया शाहीन, सोनी राजदान के नाम लिखे हुए थे.

दोनों स्टारकिड के पहले क्रिसमस बैश को लेकर सामने आया ये इत्तेफाक फैंस को क्यूट लगा है. बच्चों ने अपनी फैमिली संग क्रिसमस एंजॉय किया.