डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचीं दीपिका पादुकोण, आने वाला है नन्हा मेहमान, फैन्स खुश

7 Sep 2024

Credit: Deepika Padukone

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में हैं. किसी भी समय बेबी की डिलीवरी हो सकती है. एक्ट्रेस अपनी मम्मी के साथ अस्पताल पहुंची हैं. 

मां बनने वाली हैं दीपिका

ब्लू कलर की गाड़ी में दीपिका मुंबई के रिलाइंस हॉस्पिटल पहुंची हैं. ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस के घर किसी भी समय किलकारी गूंज सकती है.

फैन्स दीपिका और रणवीर सिंह के नन्हे मेहमान के लिए बेहद ही एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. गणेश चतुर्थी के दिन हो सकता है कि दीपिका की डिलीवरी हो.

अगर ऐसा होता है तो दीपिका और रणवीर दोनों के लिए ये शुभ दिन साबित हो सकता है. 6 सितंबर को दीपिका और रणवीर पूरे परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे.

रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा था कि दीपिका की डिलीवरी सितंबर के आखिर में हो सकती है. अपने बिजी शिड्यूल से वो ब्रेक ले चुकी हैं. 

रणवीर सिंह भी अभी के लिए वाइफ दीपिका के साथ ही समय बिता रहे हैं. उनकी देखभाल कर रहे हैं. मंदिर में दर्शन के समय भी वो दीपिका को संभालते नजर आए थे. 

दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार इन्हें 'कल्कि 2898 AD' में नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.