26 July 2024
Credit: Instagram
दीपिका पादुकोण को बच्चे कितने पसंद हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. वो प्रेग्नेंसी फेज में हैं. मां बनने को लेकर एक्साइटेड हैं.
एक्ट्रेस मां बनने के बाद मदरहुड जर्नी को पूरी तरह एंजॉय करने के मूड में हैं. तभी तो दीपिका फिलहाल कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रही हैं.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस को इंटरनेशनल वेब सीरीज 'द व्हाइट लोटस' का तीसरे सीजन ऑफर हुआ था. जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है.
चर्चा है दीपिका हैंड्स ऑन मॉमी बनना चाहती हैं. मतलब बच्चे का पूरी तरह वो ही ख्याल रखना चाहती हैं. पूरा वक्त बच्चे को देना चाहती हैं.
इस वक्त दीपिका का फोकस अपने बच्चे पर है. रिपोर्ट की मानें तो दीपिका बच्चे के साथ रहने के लिए कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रही हैं.
सूत्र के अनुसार, दीपिका को बच्चे पसंद हैं. वो तुरंत उनसे कनेक्ट हो जाती हैं. श्योर है कि बच्चे की देखभाल के लिए कोई नैनी या नाना नहीं रखेंगी.
सूत्र ने बताया, मुझे नहीं लगता एक्ट्रेस कभी भी रणवीर को पेरेंटल ड्यूटी में हाथ बंटाने देंगी. वो 100 प्रतिशत हैंड्स ऑन मदर बनेंगी.
इंसाडर का कहना है, जबसे दीपिका प्रेग्नेंट हुई हैं रणवीर उन्हें हर तरह की सोशल मीडिया की निगेटिविटी से बचा रहे हैं. दीपिका पूरी तरह मदरहुड पर फोकस्ड हैं.
एक्ट्रेस ने फरवरी 2024 को अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. वो सितंबर में बच्चे को जन्म देंगी. वर्कफ्रंट पर उनकी पिछली रिलीज 'कल्कि 2898 AD' थी.