23 SEP 2024
Credit: Instagram
दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को पेरेंट्स क्लब में एंट्री की थी. अब वो एक सुंदर सी बेटी की मां हैं.
हर न्यूली मदर की तरह दीपिका भी कई स्ट्रगल फेज कर रही हैं. एक्ट्रेस ने मजेदार वीडियो शेयर कर न्यूबॉर्न की फीडिंग हैबिट को बताया है.
दीपिका ने वीडियो के जरिए दिखाने की कोशिश की है कैसे बेबी का खाने को लेकर बिहेवियर होता है.
वीडियो का टाइटल है- अगर एडल्ट्स न्यूबॉर्न बेबी की तरह खाते... रील में एक महिला सुबह उठकर खाने के लिए किचन में जाती है.
अपनी प्लेट को घूरती है, डाइनिंग टेबल पर खाने की कोशिश करती है लेकिन एक बाइट लेते ही सो जाती है. लेडी बच्चे की तरह मुंह खोलती है और सिर हिलाती है.
दीपिका ने बेटी होने के बाद अपनी इंस्टा बायो को बदलकर लिखा था- फीड, बर्प, स्लीप, रिपीट.
दीपिका को लेकर खबरें हैं वो बेटी को पूरा समय देंगी. अभी काम पर नहीं लौटेंगी. उन्होंने कोई नैनी नहीं रखी है.
वो बेटी का सारा काम खुद करना चाहती हैं. कुल मिलाकर दीपिका हैंड्स ऑन मॉमी हैं. उन्हें बच्चे बेहद पसंद हैं.
मां बनने के बाद रणवीर और दीपिका की दुनिया में खुशियां दोगुनी हो गई हैं. फैंस को उनकी नन्ही राजकुमारी की पहली झलक का इंतजार है.