बेटी की मां बन बदली दीपिका की जिंदगी, डिलीवरी के हफ्तेभर बाद बोलीं- खाना और...

15 SEPT

Credit: Instagram

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बन गई हैं, और अपनी बेटी के साथ वैल्यूएबल टाइम स्पेंड कर रही हैं. 

दीपिका बनीं मां

मां बनकर दीपिका की जिंदगी में बड़े बदलाव आए हैं. इसका जिक्र उन्होंने डिलीवरी के एक हफ्ते बाद किया है. 

पैरेंट क्लब में जॉइन हुईं दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम का बायो तक बदल दिया है. उन्होंने लिखा- फीड, बर्प, स्लीप, रिपीट.

दीपिका ने बायो के जरिए बताया कि उनकी दुनिया फिलहाल बेटी के ईर्द गिर्द ही घूम रही है. वो उसका पूरा ख्याल रख रही हैं.

वो बच्चे के लिए हर जरूरी काम कर रही हैं. उसे फीड कराती हैं, डकार दिलाती हैं, फिर सुलाती हैं. और उठने के बाद यही सब वापस रिपीट होता है.

दीपिका 15 सितंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं. वो बेबी को लेकर अपने घर गई हैं, जहां कार में उनके साथ पिता प्रकाश पादुकोण दिखे. 

बता दें, दीपिका ने 8 सितंबर को एक नन्ही सी राजकुमारी को जन्म दिया. बेबी और मां दोनों की ही सेहत ठीक है. 

इसके बाद से ही HN रिलायंस अस्पताल में दीपिका से मिलने के लिए शाहरुख खान समेत उनके सेलेब दोस्तों का आना जाना लगा रहा.

अब फैंस इंतजार में हैं कि कब उन्हें उनकी फेवरेट जोड़ी दीपिका-रणवीर के बेबी की झलक देखने को मिलती है.