13 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अनंत अंबानी की शादी में रणवीर सिंह खूब धूम मचाया. इस बीच दीपिका पादुकोण ने भी सेलिब्रेशन में जोरदार एंट्री की. उन्हें खूबसूरत लुक में देखा गया.
रेड और गोल्डन सूट पहने, रेड चोकर और हेवी डैन्गलिंग इयररिंग्स पहने हुए दीपिका पादुकोण वेन्यू पर पहुंची थीं. उन्होंने अपनी मांग में लगा सिंदूर फ्लॉन्ट किया.
दीपिका के खूबसूरत लाल सूट पर गोल्डन डिजाइन बना था. उनके बालों में गजरा लगा हुआ था. एक्ट्रेस ने सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की.
वेन्यू से आया दीपिका पादुकोण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें दीपिका को अपना बेबी बंप संभालते हुए देखा जा सकता है.
एक वीडियो में दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ देखा जा सकता है. एक्ट्रेस लोगों से मिलते हुए मुस्कुरा रही हैं. मुस्कुराहट उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
दीपिका पादुकोण का ये खूबसूरत सूट तोरानी इंडिया नाम के लग्जरी ब्रैंड ने बनाया. इस एलिगेंट सूट की कीमत 199,500 रुपये है.
ये सूट जेनी सिल्क और ऑर्गेनजा फैब्रिक से बना है. इसमें खूबसूरत एम्ब्रॉइडरी हुई है, जो इसे और सुंदर बना रही है. दीपिका इस आउटफिट में कमाल लग रही हैं.
दीपिका पादुकोण का पूरा लुक सही में जबरदस्त था. जिसने हर देखने वाले को अपना दीवाना बना लिया. सभी की नजरें एक्ट्रेस पर टिकी हुई थीं.
दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह, अनंत और राधिका की शादी में काफी पहले आ गए थे. उन्होंने ही पार्टी की शुरुआत की थी. एक्टर को खूब नाचते हुए देखा गया.