बेटी को सीने से लगाए ससुराल लौटीं दीपिका, दुआ का छिपाया चेहरा, नहीं दिखे रणवीर

9 DEC

Credit: Yogen Shah/Instagram

दीपिका पादुकोण बीते दिनों बेटी दुआ संग अपने मायके बेंगलुरु गई हुई थीं. अब वो ससुराल यानी मुंबई लौट आई हैं.

बेटी संग दिखीं दीपिका

सोमवार दोपहर दीपिका को उनकी बेटी दुआ संग मुंबई के कलीना एयरपोर्ट स्पॉट किया गया. मां-बेटी को साथ देख फैंस एक्साइटेड हैं.

दीपिका एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त कैप्चर हुईं. पैप्स को देखकर वो अपनी मुस्कान को छिपा नहीं सकीं.

उन्होंने बेटी को बेबी कैरियर की मदद से पकड़ा हुआ था. दुआ को सीने से लगाए दीपिका एयरपोर्ट से बाहर निकलीं.

एक्ट्रेस ने पूरा ध्यान रखा कि बेटी का चेहरा क्लिक ना हो. दीपिका रेड आउटफिट, ब्लैक बिग सनग्लासेज और मिडिल पार्टेड हेयरबन में दिखीं.

हमेशा की तरह एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं. उनके साथ रणवीर सिंह नजर नहीं आएं. दीपिका के साथ बच्चे की नैनी भी दिखी.

फैंस को बस इंतजार है दीपिका की बेटी के फेस रिवील होने का. बेटी का ध्यान रखने के लिए एक्ट्रेस ने फिलहाल काम से ब्रेक लिया है.

दीपिका की पिछली रिलीज कल्कि 2898 AD है. इसके सेकंड पार्ट में भी वो नजर आएंगी. बीते दिनों वो बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में दिखी थीं.