दिलजीत के कॉन्सर्ट में दीपिका का धांसू डांस, मां बनने के बाद पहली बार थिरकती दिखीं, Video

7 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया था. बेटी के जन्म के 3 महीने बाद अब दीपिका पहली बार झूमती-थिरकती नजर आईं. 

दिलजीत संग दीपिका का डांस

बेटी के बिना एक्ट्रेस बेंगलुरु में हुए सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचीं. कॉन्सर्ट से एक्ट्रेस के कई वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. 

एक वीडियो में दिलजीत, दीपिका को खास अंदाज में इंट्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं. अपना इंट्रोडक्शन सुनकर दीपिका शॉक्ड रह जाती हैं.

दीपिका हैरानी से जमीन पर सिर पकड़कर बैठ जाती हैं. दिलजीत से इतना प्यार और रिस्पेक्ट पाकर दीपिका की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. 

दिलजीत फिर दीपिका को स्टेज पर बुलाते हैं. दीपिका भी दिलजीत के गानों पर मस्ती से थिरकती नजर आईं. 

दीपिका और दिलजीत को स्टेज पर एक साथ परफॉर्म करता देख फैंस खुशी से गदगद हो गए. फैंस के लिए ये मोमेंट किसी ट्रीट से कम नहीं था. 

वहीं, कुछ वीडियो में दीपिका क्राउड में बैठी दिलजीत के गानों पर झूमती नजर आईं. मां बनने के बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी और ग्लो साफ नजर आया.

कॉन्सर्ट में दीपिका कैजुअल लुक में पहुंचीं. व्हाइट टी-शर्ट को उन्होंने जींस और स्नीकर्स संग कैरी किया. ओपन हेयर और लाइट मेकअप में दीपिका की खूबसूरती का जवाब नहीं था.