15 July 2024
Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग बैश को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी अटेंड किया. फंक्शन में एक्टर ने खूब डांस किया.
अनंत की शादी के दिन दीपिका ने रेड एंड गोल्डन अनारकली सूट पहना था. बेबी बंप को दुपट्टे से ढकते हुए वो नजर आईं.
हर किसी की नजरें प्रेग्नेंट दीपिका पर थीं. ऐश्वर्या तो उनसे मिलकर इमोशनल भी हुईं. अमिताभ, शाहरुख से बात करते हुए उन्हें देखा गया.
अब दीपिका की एक और खूबसूरत फोटो वायरल हो रही है. इसमें वो ईशा अंबानी की बेटी आदया को पैंपर करती दिख रही हैं.
ईशा बेटी को गोद में पकड़े हुए नजर आईं. दीपिका-रणवीर नन्ही आदया पर प्यार लुटाते नजर आए.
ये कैंडिड फोटो जिसने भी देखी उसका दिन बन गया. दीपिका का बच्चों को लेकर लगाव साफ नजर आता है.
बहुत जल्द दीपिका के घर पर भी किलकारी गूंजने वाली है. उनकी सितंबर में डिलीवरी होनी है.
पहले बच्चे को लेकर कपल एक्साइटेड है. रणवीर इन दिनों पत्नी का पहले से ज्यादा ख्याल रख रहे हैं.
अंबानी के जश्न से दीपिका पादुकोण की कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट होता दिखा.