9 May 2024
Credit: Instagram
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का रिश्ता सुर्खियों में बना हुआ है. उनके बीच सबकुछ ठीक ना होने की अटकलें थीं.
ऐसा इसलिए क्योंकि रणवीर सिंह ने इंस्टा से अपनी वेडिंग फोटोज को हटा दिया था. फैंस को ये सब देखकर टेंशन हो गई थी.
लेकिन चिंता का बात नहीं है. मंगलवार को दीपिका-रणवीर को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया है. माना जा रहा है दोनों बेबीमून से लौटे हैं.
एयरपोर्ट पर पैप्स को कपल पोज नहीं देता है. दीपिका को एक कैमरा कैप्चर कर रहा था, तभी एक्ट्रेस कैमरा को हिट करती हैं और वहां से चली जाती हैं.
अब ये क्लियर नहीं है दीपिका ने जानबूझकर मस्ती मजाक में कैमरे को हिट किया या फिर गुस्से में.
वीडियो में दीपिका ओवरसाइज ड्रेस में दिखीं. उन्होंने कैमरा को देखते हुए अपना बेबी बंप छिपाया और आगे निकल गईं.
रिश्ते में तनाव की खबरों के बीच कपल को साथ देखकर फैंस खुश हैं. मुंबई लौटने के बाद रणवीर बीती रात एक इवेंट में दिखे.
दीपिका और रणवीर शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. उनके घर सितंबर 2024 में किलकारी गूंजने वाली है.